पुस्तक मे प्रस्तुत ‘चमत्कारी जड़ी-बूटियाँ’ जहां अपने गुण-धर्म के अनुसार रोगो मे उपयोगी है, वही उनकी प्राप्ति मे सरलता और सहजता है। पुस्तक मे जड़ी-बूटियो की पहचान के लिए प्रत्येक का संक्षिप्त विवरण तो दिया ही गया है, साथ ही वे किन-किन रोगो मे हितकारी है, इसकी प्रस्तुति भी की गयी है। 500 से अधिक जड़ी-बूटियो की विषय-सूची मे रोगो का विवरण, प्रारम्भ मे ही प्रस्तुत कर दिया गया है। रोगो के अनुसार जड़ी-बूटी का चयन करे और विषय सूची मे दिये गये पृष्ठ के अनुसार जड़ी-बूटी के विवरण तक पहुँचकर रोग निदान का अवसर प्राप्त करे।