यह पुस्तक एक महान मराठा राजा शिवाजी के जीवन पर आधारित है | इस पुस्तक में शिवाजी की वीरता को दर्शाया गया है | जो एक मामूली जीवन व्यापन की इच्छा को छोर देश के लिए बलिदान देने को भी तैयार थे | और इस पुस्तक में उनके महान दोस्त तान्हाजी सेनापति बाजी और अन्य वीर रत्नों के बारे में बताया गया है जिनकी वजह से शिवाजी ने मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी | इतनी कोशिशो के बाद भी अगर कोई त्रुटी होती है तो क्षमा करे |