जीवन मंच में हमारे मन में छिपी और दबी हुई प्रेम और विश्वास से तरंगित कई भावनाएं जुड़ी हुई होती हैं। इस पुस्तक में ह्रदय और इसके एहसासों का एक संगम है। जिंदगी के हर एक पड़ाव में हम जो महसूस करते हैं उन्हीं जज़्बातों को शब्दों में पिरोए हुए है ये पुस्तक। आशा है इस पुस्तक में प्रकाशित हर एक लफ्ज़ और उसका एहसास आपके हृदय को छू जाएगा।