आज हम जानते हैं कि हर इंसान को शांति चाहिए लेकिन आखिर शांति कहां से मिलेगी? शांति पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते । अधिकतर लोग सोचते हैं कि पैसा है तो सब कुछ संभव है यहां तक कि शांत भी लेकिन ऐसा नहीं है। इसी प्रकार से अपने को संतुष्ट करने के लिए हर प्रकार के इंसान प्रयत्न करता है लेकिन आखिर में असफल हो जाता है क्योंकि शांति खुद इंसान के अंदर है शर्त यह है उसको पाने के लिए अपने को साध ले।
इसी उपलक्ष्य में यह एक छोटी सी पुस्तक आपके सामने प्रस्तुत है जोकि शांति कैसे पाए? उसके क्या कारण है? या अशांति कैसे होती हैं ? कुछ विषय आपके सामने प्रस्तुत किए गए हैं कृपया इसका अवलोकन करें यदि आपके पास कोई अधिक जानकारी हो तो कृपया अवगत कराएं मैं आपकी जानकारी को साझा करने का प्रयास करूंगा, धन्यवाद।