आदम से मोहम्मद तक अर्थात हजरत आदम अलैहिस्सलाम से लेकर मुहम्मद रसूलुल्लाह तक जितने भी अंबिया या नबी आए उनके बारे में कथाएं हैं वह कथाएं पवित्र क़ुरआन व बाइबल में अंकित है और संसार के अनेक धर्म में भी कुछ दूसरे नाम से भी अंकित हैं।
इस छोटी सी पुस्तक में उन्हीं के बारे में संक्षिप्त सिलसिलेवार वर्णन है। मेरा प्रयास यही रहा है कि अधिक से अधिक जानकारी इन अम्बिया के बारे में एकत्र किया जाए लेकिन जितनी जानकारी हो सकती है इतनी मैंने दी है यदि आपको उससे कोई अधिक जानकारी हो तो कृपया अवगत करायें मैं आपकी जानकारी को साझा करने का प्रयास करूंगा, धन्यवाद्