घर की बारिश संकलन 29 लेखको के दिल की अभिव्यकती है और कुछ भी नहीं, इस संकलन में जितनी भी रचनाए आप पढ़ियेगा सभी में लेखको ने वास्तविक्ता को दर्शाया है। सारी रचनाएं एक से बढ कर एक हैं। इस पुस्तक में कहिं, धरती से बूंदो का रिश्ता, कहिं जल का हमारे जीवन में महत्व,कहिं बारिश में पिताजी के साथ की यादें, कहिं घर के आंगन में बूंदे, कहिं, मोहब्बत में बारिश तो कहिं बारिश से जूड़ी अंग्रेजी में कुछ रचनाएं भी पढ़ने को मिलेंगी।