साधारण जनमानस के ज्ञान में नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति लाने के लिए तथा मानव जीवन को सार्थक, चरितार्थ एवं कृतार्थ बनाने के लिए यह ज्ञानोदय माला एक प्रेरणा के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत की गई है। धार्मिक धारणाओं को ध्यान में रखते हुए प्रातः स्मरणीय पूज्य पाद देव, ऋषि एवं पितृ गणों को शब्द श्रद्धा सुमन के रूप में यह सादर समर्पित है। आजकल की भागती ज़िन्दगी में हम या तो ग्रंथों के अध्ययन के लिए समय नहीं निकाल पाते या अधिक पृष्ठ के कारण पढ़ने के इच्छुक नहीं होते, अ