कविता संग्रह "हौसले की उड़ान" मेरी पहिली कविता संग्रह है। जो मेरे मन मे एक कुलबुलाहट,एक जिजीविषा, एक अकुलाहट थी वह इस कविता संग्रह "होशले की उड़ान" के माध्यम से बाहर आई है। जो आम जनमानस से लेकर युवाओं में हौसले भरने का काम करेगी। सोई हुई अंतरात्मा को जगाने का काम करेगी। उनमें आशा, विश्वास और हौसले का संचार करेगी।