मेरा नाम सतविंदर सिंह है ।
मेरा पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था इसलिए मैंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की बस दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी बी. ए . की पढ़ाई की है ।
मुझे बचपन से लिखना का शौक था
पहले मैं सबसे छुपा कर अपनी डायरी में लिखता था अपनी जिंदगी के बारे में
फिर जैसे जैसे सोशल मीडिया का पता चला मैंने अपनी डायरी की बाते लोग तक लाने की कोशिश की और लोगों ने भी मेरी इस कला को खूब पसंद किया।
आज इंस्टाग्राम पर मेरे 87k से ज्यादा फॉलोवर्स भी है आप मेरे से वहाँ जुड़ सकते हो @untoldalfaz