ये कविता की किताब कई अनकहे लफ़्ज़ बयां करती है, हर एक कविता के अपने एहसास है, ये सारी कविताएँ मैंने टब लिखना चालू किया जब मैंने तो दुःख के बदलो से घिरी थी,
टब एक दोस्त ने कहा कि एहसास को लिखदे फिर सोचा की क्यों न अपने कविता से बाकिओ का दिल चुलु . यह कविताओं की किताब में प्यार है, दर्द है, रिश्तों के बारे में कविताए है, अपनों के बारे में वक़्त की एहमियत के बारे में मेरे कलम से निकले खुछ लफ्ज़ है.