इस पुस्तक में ध्यान के माध्यम से जीवन में उचित निर्णय लेने की कला के बारे में दिशा दी गयी है।
निर्णय ही तो हैं जो जीवन में सही या गलत होने के कारण हमारे जीवन में सुख-शान्ति या कलह-कष्ट देतें रहते है।
इस पुस्तक में ध्यान के बारे में बडे़ ही सटीक ढंग से (आज की भाग-दौंड एवं स्पर्धापूर्ण जीवन में) ध्यान की विधियों, ध्यान से ग्रहों पर नियंत्रण, रंगों का ध्यान में प्रयोग, ध्यान का समय, दिशा एवं अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की विवेचना की गयी है।
ध्यान से अब, जब मन शान्त रहने लगेगा, वाणी एवं आचरण पर नियंत्रण होने लगेगा, विचारों की गति उचित दिशा में होगी, अन्तः शाक्ति का योगदान जीवन के निर्णयों पर होने लगेगा तो फिर बचा क्या है। फिर तो जीवन के निर्णय उचित एवं समय पर होने ही हैं। तो फिर जीवन में पारिवारिक सुख, मानसिक शान्ति एवं सांसारिक सफलता मिलनी ही है।
(यह पुस्तक आज की युवा पीढ़ी के लिये विशेष रूप से उपयोगी होगी)