परियोजना पुनर्निर्माण (PROJECT RENEW) परिचय वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA - परिचय नाम में 64 क्यों ? नाम में INCH क्यों? नाम में SHIVA क्यों ? अवधारणा (Concept) वैधानिक (LEGAL) स्थिति
कल्कि महाअवतार के रूप में स्वयं को प्रकट करते श्री लव कुश सिंह “विश्वमानव” द्वारा प्रकटीकृत ज्ञान-कर्मज्ञान न तो किसी के मार्गदर्शन से है और न ही शैक्षिक विषय के रूप में उनका विषय रहा है। न तो वे किसी पद पर कभी सेवारत रहे, न ही किसी राजनीतिक-धार्मिक संस्था के सदस्य रहे। एक नागरिक का अपने विश्व-राष्ट्र के प्रति कत्र्तव्य के वे सर्वोच्च उदाहरण हैं। साथ ही राष्ट्रीय बौद्धिक क्षमता के प्रतीक हैं।