वसीम कुरैशी पेशे से इंजीनीयर है और महाराष्ट्र के वरूड शहर से ताल्लुक रखते हैं जिसे ऑरेंज सिटी के नाम से भी जाना जाता है । वह एक उर्दू शायर भी है। उन्हें घूमना और नए जगहें देखना वाहा की संस्कृति के बारे में जानना और उनको अपनी स्टोरी और शयेरी में लिखना पसंद है ।
इंजीनियरिंग (B.E) करने के बाद उनका सिलेक्शन एक मल्टी नेशनल कंपनी में हुआ था, BDM (Bussiness Devlopment Manager) की पोस्ट पर लेकिन कुछ महीनो बाद वहा से इस्तीफा देकर वो अपनी आगे की पढाई शुरू की और इंजीनियरिंग का गेट (GATE) एग्जाम को क्वालिफाइड करने के बाद अपनी मास्टर डिग्री हासील की। उन्होंने अपनी मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (M.Tech) की डिग्री नागपुर यूनिवर्सिटी से हासिल की है। अभी वो एक कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर काम करते है। उन्हें बचपन से ही लिखने और पढ़ने का शोक था वो अपने स्कूल के दिनों से ही लिखते आये है। उनकी शुरुवाती तालीम उर्दू में होने की वजह से आपको उनकी शयेरी और कविताओं में उर्दू-हिंदी का एक खूबसूरत मिलाप देखने को मिलता है। आपको उनकी नज़्मों और कविताओं में एक समाज के लिए सन्देश और आपस में मोहब्बत का पैगाम मिलता है। वसीम कुरैशी अबतक २ किताबो में बतौर को ऑथर लिख चुके है, उसी के साथ उन्हों ने मैगज़ीन और वार्षिक अंक में भी लिखा है। साथी ही वसीम कुरैशी TSP PUBLICATION के कम्युनिटी हेड है |
वसीम कुरैशी फटॉग्रफी में रूचि रखते है । एक पब्लिक स्पीकर है, और WASEEM QURESHI OFFICIAL के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चालाते है । उनके मुताबिक इंसान को तालीम (Education) ही बदल सकती है और वो हमेशा तालीम (Education) पर फोकस करने की कोशिश करते है।