इस किताब के माध्यम से मैं सभी को यही संदेश देना चाहूंगी ,
कि अपनी परेशानियों से कभी डरना नही उससे लड़ना है और हालात कैसे भी हो , कभी उसपर रोना नहीं उससे आगे कैसे निकलना है , उसे कैसे हल करें इस पर ध्यान देना है ।
लोग कैसे भी हो लेकिन सबके प्रति प्यार ,आदर , सम्मान , रखना चाहिए ।
क्योंकि इन्हीं लागों से हम ऊंचाइयाँ छूते है ।
अगर जिंगदी में परेशानियां ना हो तो जिंदगी जीने का मजा ही नहीं होता ।
और ना ही हम कुछ सीख पाते ।
इस किताब में बताया गया है - कि मांफी माँगने से कोई छोटा नहीं होता और माफ करने से कोई बड़ा नहीं होता ।
जिंदगी को आप जिस नजरिये से देखेंगें जिंदगी आपको वैसी ही दिखेगी । इसीलिए कहा गया है इस किताब में - नजरिया बदलिये , जिंदगी अपने आप बदल जायेगी ।