मैने ये किताब अपना सपना पूरा करने के लिए लिखी है क्योकि मुझे लगता था क्या मै कभी लेखिका बनूंगी | ये सपना रोहित जी के कारण ही संभव हुआ है | क्योकि अगर ये ना होते तो किताब पर गौर नही करती मै रोहित जी ने ही बढावा दिया है मै कर सकती हूं और बेहतर लिख सकती हूं पूर्णत: सक्षम तो नही हूं बस थोड़ा प्रयास है |
समाज तक खुद के विचारो को पहुचाने का और थोड़ा खुद का रुतबा बनाने का की मुझे लोग जाने मेरे नाम से और काम से जिम्मेदारियों के साथ खुद के लिए कुछ करने की डगर पर हूं मुश्किलों तो बहुत आती है शादी शुदा जीवन मे और साथ मे बच्चा और परिवार मगर मै कोशिश करती रहती हूं बस आगे बढ़ना है जीवन मे कठिनायों से लड़कर ..!
हर बार सवाल खड़े हो जाते है हमारे नारी जीवन मे अच्छी भली जिंदगी मे तूफान आ जाते है पवित्र नारी पर भी अपवित्रा का दाग लगा देते है | उसकी आंखो मे कभी झाकं कर ही ना देखा की सच क्या है |
बस उसे गुनेहगार ठहरा देते है वो करती भी तो क्या अकेली पड़ जाती सबके सवालो के सामने उसे कोई अपना दिखता ही जो उसे समझे और उसकी पीड़ा को महसूस करे |
मगर एक औरत को आज तक कोई समझे ऐसी सोच बहुत कम के लोग मिलते है क्योकि एक नारी जिम्मेदारियों मे उलझी होती है ना वो खुद पर ध्यान दे पाती है और ना उस पर कोई ध्यान देता है बस ऐसे ही जीवन व्यतीत हो जाता है |
मगर मेरा मानना है भले ही कोई भी ना सोचे एक नारी के लिए पहला कदम उसे खुद ही लेना होगा जिम्मेदारियां पूरे जीवन चलेगी तो साथ साथ खुद पर भी गौर करे अपने हुनर को पहचाने और उसे निखारे कठिनाइयां बहुत आयेगी मगर हार ना माने अपने लिए बस एक पहला कदम जरूर उठाएं फिर खुद ब खुद आप मे हिम्मत आएंगी