मेरी कविताएं ही मेरा आईना है, जो देखती हूं, जो महसूस करती हूं बस उनको ही लफ्जो में पिरोने का काम करती हूं। अलग अलग विषयों पे लिखना पसंद है इसलिए मेरी किताब में आपको आपके जीवन से जुड़े हर शख्स और हालत पर कविता मिलेगी। जिंदगी की अनकही बातो को लिखना और पढ़ना ही मेरा कविता का ध्येय है । एक बार जरूर पढ़े और कैसी लगी जरूर बताएं। आपके प्यार और सहयोग का आभार।