मेरी किताब जिसका नाम "मेरा हूनर" हैं। वह मैंने लॉकडाउन में ही लिखी है मुझे आशा ही नहीं थी कि मैं इस किताब को इतनी अच्छी तरीके से लिख पाऊंगी और उसे पब्लिस्ट करवा पाऊंगी, ताकि और लोग भी उसे पढ़ सके। लेकिन मैंने उस किताब का काम पूरा खत्म करके उसे पबलिस्ट के लिए दे दी है। उस किताब में मैंने एक नई तरह की बातें लिखी हैं, लेकिन मुझे आशा है कि आप जब मेरी किताब को पढ़ेंगे तो वह आपको बहुत पसंद आएगी उसमें मैंने एक नई नई कविताएं लिखी है जिसे छोटे-बड़े और हर तरह के लोग पढ़ सकते हैं ।भले ही मैंने उसमें सरल भाषा का इस्तेमाल किया है लेकिन मैंने उसे लिखने में बहुत मेहनत की है उसमें एक नई नई तरह की कविताएं हैं जिससे छोटे बच्चों को सीख मिलेगी और मैं आशा करती हूं कि आपको मेरी बुक पढ़ कर बहुत अच्छा लगेगा ।यह मेरी पहली किताब है, और मेरा सपना था कि मैं अपनी किताब लिखूं । जिसका नाम मैं "मेरा हुनर " रखू । मेरा हुनर मैंने इसलिए इसका नाम रखा है क्योंकि मुझे इस हुनर के बारे में पता ही नहीं था । लेकिन धीरे-धीरे करके मुझे इसके बारे में भी पता चला और मुझे बहुत अच्छा लगा। भले ही मैं ज्यादा अच्छे से तो नहीं पर कविताएं लिख लेती हूं ।मुझे प्रकृति के ऊपर कविताएं लिखना बहुत पसंद है मैं प्रकृति को एक नए ढंग से उभारने की कोशिश करती हूं। मैं अपने नजरिए से प्रकृति को लिखने की पूरी कोशिश करती हूं। और यह काम मुझे बहुत अच्छा लगता है।