समय निकल जाता है लेकिन कुछ वाक्यां ज़िन्दगी के उन अनमोल लम्हों के ज़हन में हमेशा रहते हैं हम ओर आप उस बीते हुए समय को एक लम्बी उम्र व्यतीत हो जान के बाद याद करते हैं जब यांदे धूमिल होने लगती हैं!
दुनियाँ में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो खून के नही होते पर वो खून से बड़कर होते है एक तरफ आज समाज में अपने रिश्ते दूर हो रहे हैं वही दूसरी तरफ जो मुंह बोले रिश्ते चाहे वो भाई बहन के हो पिता पुत्र के हो या एक माँ ओर बेटे के यकीनन इसमें सबसे बड़ा रिश्ता माँ बेटे का होता है वो भी निभाऐ जाते हैं!