कल्पना नारायन “राही” ने अपनी हर रचना को हृदयं को छू जाने वाले शब्दों से संजोया है।मिट्टी से मिट्टी तक - जीवन एक सफ़र में उनकी हर प्रस्तुति पाठकों को अपने जीवन के किसी ना किसी अनुभव से जोड़ती हैं। कल्पना की रचनाओं में शब्दों की मलाएँ पाठक की रुचि बनाएँ रखती हैं। उनकी अत्यंत भावपूर्ण रचनाएँ , जीवन के हर राही को अपने अंतर्मन में झांकने को, अपने जीवन पर चिंतन करने को और हर कदम आगे बढ़ते रहने को प्रेरित करती हैं।