मोहब्बत में दर्द केसा होता है ये तो सिर्फ वही जनता है जिसने मोहब्बत की हो| ऐसे ही कुछ जज़्बात और दर्द और ख्याल को शब्दों में कोमल जी की किताब "मोहब्बत ऐ दर्द" में पिरोया है | हम आशा करते है कि आपको जरूर पसंद आएगी |
नमस्कार मित्रो... मेरा नाम कोमल है और मैं सीतापुर, उत्तर प्रदेश में रहती हूँ| मैं एक लेखक हूँ| लोगो को ख़ुशी देना मेरा प्रिय काम है| यह मेरी पहली किताब है जिसमे मैने दर्द, प्यार जैसे भाव को शब्दों मे पिरोने की कोशिश की है| में आशा करती हूँ कि आपको मेरी रचनाएँ पसंद आएगी|