रचनाएँ यदि आपके मानस पटल को स्पर्श भी कर पायें तो मेरा यह प्रयास सार्थक होगा, और आगे भी भक्तिभाव से ओतप्रोत भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत करने को तत्पर रहूँगा,ऐसा मेरा मानना है..! मेरे गीत भजनों रचनाओं का संकलन कर इस पुस्तक के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए मुझे प्रेरित और मार्गदर्शन देने वाले मेरे अभीष्ट मित्रों का अंतर्मन से आभार व्यक्त करते हुए,ईश्वर की महती कृपा आप सब पर बनी रहे।