'मिसेज वॉट्सन' मेरी पहली लघु कथा संग्रह हैं। इसके पहले मेरी एक संयुक्त काव्य संकलन "दो कवियों की काव्य पंखुड़ियाँ" और एकल काव्य संकलन "यशोधरा" प्रकाशित हो चुकी है।
बचपन से ही मुझे पढ़ने का बहुत शौक था। जब मैं मैट्रिक परीक्षा दे खाली बैठी थी तभी मेरी चचेरी बहन सीमा दी ने मुझे कर्नल रंजीत की जासूसी कहानी की पुस्तक पढ़ने को दी। फिर क्या था मैं कर्नल रंजीत की पुस्तकें पढ़ने लगी और उनकी लगभग सारी कहानियाँ पढ़ चुकी हूँ।