नारी-अस्मिता भारत की उन नारियों की कहानी है जिन्हे अपने जीवन में घोर विपत्तियों का सामना करना पड़ा | जीवन के पथ में वो हर कदम पर संघर्ष करती रहीं |विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी उन्होंने अपना हौसला कम नहीं होने दिया | वो अपने जीवन और अस्मिता के लिए जद्दोजहद करती रहीं | परिवार से ,समाज से, उन्हे घोर उपेक्षा और प्रताड़ना सहने को मिली |मजबूर होकर उन्हे अपराध की बदनाम जिंदगी को अपनाना पड़ा |कुछ तो उस दलदल से निकलकर समाज में अपनी अस्मिता कायम करने में सफल रहीं