हम सब भूल चुके हैं इस सांसारिक जगत में नाम पैसा शोहरत विभिन्न प्रकार की इच्छाओं को रखते हुए।
परम पिता परमेश्वर राधे कृष्ण का नाम सुमिरन करना।
उनका नाम कब जप सकते है।
उनका नाम जब समय मिले तब जप सकते है। इसमें किसी भी प्रकार की बाधा एवम संकोच नहीं है।
यह नाम हमें इस सांसारिक जगत से जन्म मरण से मुक्ति प्रदान करता है।
आओ हम सब परम पिता परमेश्वर राधे कृष्ण की शरण में चले।
जो हमें अपनी भक्ति प्रदान करते हुए अपनी शरण में सुरक्षित कर लेंगे।
कह भी दो राधे राधे...
अध्यात्मिक गुरु मान सिंह नेगी