पहचान” की सम्पादकीय अभिव्यक्ति समस्त लेखकों के प्रति अपना विशेष आभार व्यक्त करती है कि आप सब ने अपनी योग्यता और समयानुसार सहयोग एवं सुझाव से इस किताब को एक नया आयाम प्रदान किया। हम आशा करते हैं कि हम सब का लेखन कार्य समय के साथ दिन प्रतिदिन नई-नई कविताओं को जन्म देता रहे। हम एक बार फिर सभी लेखकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने लेखनी के माध्यम से अपने आप को कागज पर उताराऔर हमारे साथ “पहचान” किताब के हमसफर बने।