कसोल हिल स्टेशन को प्रकृति का नायाब तोहफा कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। जी हां, कसोल हिल स्टेशन के चौतरफा प्राकृतिक सौन्दर्य की निराली छटा दिखती है। भारत के हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू का यह शानदार हिल स्टेशन देश-विदेश के पर्यटकों का बेहद पसंदीदा है।पंचगनी हिल स्टेशन का प्राकृतिक सौन्दर्य किसी जादू से कम नहीं। जी हां, पंचगनी हिल स्टेशन के प्राकृतिक सौन्दर्य को अद्भुत भी कह सकते हैं। खास यह कि पंचगनी हिल स्टेशन पर चौतरफा प्राकृतिक सौन्दर्य की निराली छटा दर्शनीय है।बीर हिल स्टेशन को रोमांचक खेलों का स्वर्ग कहा जाना चाहिए। जी हां, बीर हिल स्टेशन रोमांचक खेलों मसलन पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग एवं ध्यान के लिए खास तौर से ख्याति रखता है। भारत के हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का यह एक छोटा शहर है।गावी हिल स्टेशन को धरती का स्वर्ग कहा जाना चाहिए।हमीरपुर हिल स्टेशन को धरती का ताज कहा जाना चाहिए। जी हां, हमीरपुर हिल स्टेशन प्राकृतिक सौन्दर्य अद्भुत है। भारत के हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर का यह शानदार हिल स्टेशन वैश्विक पर्यटकों के बीच खास लोकप्रिय है।लाहौल हिल स्टेशन के प्राकृतिक सौन्दर्य को अद्भुत एवं विलक्षण कहा जाना चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। प्रकृति की गोद किशोर एवं युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के पाठको के लिए रुचिकर एवं पठनीय होंगे। ऐसा मेरा विश्वास है। 'प्रकृति की गोद" भारतीय पर्यटन को समर्पित है।
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners