संसार का लगभग हर धार्मिक व्यक्ति प्रार्थना जीवन में अवश्य एक बार जरूर करता है, चाहे वह किसी भी धर्म का हो ।
प्रार्थना हमें इस धर्म की पवित्र पुस्तकों द्वारा जो पैगंबर या अवतारों ने की है उससे पता चलता है कि किस प्रकार प्रार्थना की जाए। वैसे तो कोई भी अनपढ़ व्यक्ति अर्थात जो बिल्कुल पढ़ा लिखा ना हो, तब भी वह ईश्वर से प्रार्थना कर सकता है अपनी भाषा में लेकिन प्रार्थना का सही तरीका हमें पैगंबर की दुआओं से ही प्राप्त होता है जो की पवित्र क़ुरआन या अन्य पुस्तकों में मिलता है।
इस पुस्तक में जो पैगंबरों ने प्रार्थना की है उसका विवरण पवित्र क़ुरआन से लिया गया है, यदि कोई और प्रार्थना आपकी जानकारी में हो तो अवगत करायें मैं आपके लेख को दर्ज करने का प्रयत्न करूंगा ।
धन्यवाद
आपका- अब्दुल
वहीद