“प्यार / प्रेम” यह पुस्तक अटूट प्रेम पर आधारित एक काव्य संग्रह है। इस काव्य संग्रह की पुस्तक से भारत के बहुत बड़े – बड़े रचनाकार भाई एवं बहन हमारे साथ इस जुड़ें हैं और इन सभी लोगों ने प्रेम पर अपने खट्टे – मीठे अनुभव एवं विचारों के आधार पर प्रेम को कविता, कहानी, गीत और गजल के रूप में हमारे साथ साँझा किया और अपनी बेहतरीन रचनाओं को हमें इस पुस्तक में प्रकाशित करने की अनुमति प्रदान की। इस प्रेम और सहयोग के साथ – साथ इस अटूट विश्वास के लिए हम जीवनपर्यंत आप सभी के आभारी रहेंगे और आशा करते हैं कि आप सभी आगे भी जीवनपर्यंत हमारे साथ जुड़कर अपनी बेहतरीन रचनाओं को अन्य काव्य संग्रहों में प्रकाशित कराके लोगों को अपने साहित्यिक ज्ञान और हिन्दी भाषा के उत्थान में अपना यूँ ही योगदान देते रहेंगे।
आप सभी रचनाकारों की रचनाएं एक से बढ़कर एक रही, हो भी क्यों ना हमारी पुस्तक “प्यार / प्रेम को समर्पित जो है।