एक ऐसी किताब जहां मौका दिया गया है प्रत्येक लेखक को उनके मन की भावना को कविता के शब्दों के रूप में संजोने का। जिससे वे अपने जीवन के चंद पलों को दुनिया के समक्ष विस्तृत रूप में प्रस्तुत कर सके और अपना नजरिया प्रकट कर सकें। हमने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सफलतम प्रयास किए है कि इस पुस्तक के जरिए पाठक अपनी भावनाओं को जीवंत कर सके और कहीं ना कहीं स्वयं को इसकी कविताओं से मेल कर पाएं। यह केवल एक पुस्तक नहीं बल्की भावनाओं का सरोवर हैं, इस पुस्तक में अंकित शब्दों को पढ़ने वाले व्यक्ति को इससे निश्चित ही जुड़ाव महसूस होगा।