जिंदगी के कुछ खास और दर्द भरे हिस्सों को हम सबने मेहसूस किया होगा। यह एहसास कई बार दिल के कमरों में बंद रह जाता है, तो कई बार किसी डायरी के पन्नों में छुपा रह जाता है। चाहे मंजिल को पाने की आग हो या प्यार के खास और दर्द भरे लम्हे, परिवार के उलझे हुए रिश्ते हो या दोस्ती का सुकून भरा साथ, इन सभी अछे बुरे एहसासों को जो कईं बार अनकहे रह जाते हैं, हमारे सह लेखकों ने बयान करने का प्रयास किया है। इस किताब के कई पन्नों में आपके जिंदगी के यादों का बक्सा भी जरूर खुलेगा।