यह पुस्तक इतिहास के एक महान राजा साइरस (ईरान के) या सिकंदर महान के नाम से प्रसिद्ध है. जिसको हम लोग आमतौर से सिकंदर महान जानते हैं. वह यूनान का राजा था जबकि यह राजा असली सिकंदर ईरान या फारस के थे, जिनका इतिहास बाइबिल में तथा कुरान में मिलता है और इतिहास के अन्य पुस्तकों में भी मिलता है इसी के बारे में चर्चा की गई है कृपया इसे पढ़ें और अपने सुझाव व्यक्त करें यदि कोई कमी नजर आए तो कृपया अवगत कराएं, धन्यवाद