प्रस्तुत पुस्तक "रौशनी के अल्फाज़" में कुछ अपने विचार और कुछ हालत का मतलिया कर के हर अच्छे बुरे हालत को पेश करने की कोशिश की है। माँ का प्यार, बचपन की यादें, दोस्ती का वो दौर से ले कर ईश्क वो आशिकी, दर्द मोहब्बत में दगा एक लड़की की मजबूरियाँ और बेबस लड़की तक का हर सफ़र लिख कर आप तक पहचाने की कोशिश की है।