चुनिन्दा बेहतरीन रचनाओं से सजे साझा काव्य संग्रह "सफर: एक सुनहरी कल्पना" में मुख्य संपादक मो.वसीम कुरैशी, सहित मंजूषा झा, कानू भट्टाचार्जी, मयुरी चुडे, श्रीमती प्रियंका, सुखविंदर कौर, प्रेमांजली साहू, दीपिका झा, हनी अग्रवाल एवं लीना राजेश हाडोळे आदि सह-लेखक के रूप में शामिल हैं।