प्रस्तुत पुस्तक “संक्षिप्त आयुर्वेद चिकित्सा” में विभिन्न व्याधियो को उनके स्रोतस के अनुसार क्रम में रख कर उनका संक्षिप्त व्यवस्था पत्र दिया गया है। इनमे कुछ अनुभूत योग है, कुछ योग मेरे विभिन्न राज्यों में अध्ययन, प्रवास के दौरान अनुभवी शिक्षको से प्राप्त उनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले योग है। लगातार वर्षो के अध्ययन और अध्यापन ,रुग्ण परीक्षण के दौरान बिभिन्न रोगियों को लिखे हुए औषधि मिश्रण निश्चित ही भविष्य में छात्र छात्राओ के लिए लाभ प्रद होंगे।
प्रस्तुत पुस्तक मेरे एस आर एम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली में कायचिकित्सा रीडर पद पर रहते हुए सृजित हुई है जिसके लिए मै कालेज के प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो.डा. डी.के. मौर्य (एम. एस.) का विशेष धन्यवाद देना चाहता हूँ जिनकी मुझे हर कदम पर प्रेरणा मिलती रही। मेरे छात्र जीवन से गुरु रहे डॉ .राजकुमार गुप्ता सर, डॉ. आर के गौतम सर, डॉ अनिल वर्मा सर, मेरे सहयोगी डॉ. अनिल कुमार, डॉ नितिन शर्मा एवं चिकित्सालय उपाधीक्षक डॉ प्रेम प्रकाश गंगवार, डॉ. डी. एन शर्मा का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ। प्राचार्य राजकीय आयुर्वेदिक कालेज अतर्रा बाँदा प्रो. चन्द्रकुमार राजपूत एवं राजकीय आयुर्वेदिक कालेज झाँसी के डॉ अरविन्द उपाध्याय सर का मुझे विशेष सहयोग रहा।