माँ मेरी ये पहली पुस्तक मैं आपको समर्पित करना चाहती हूँ। आपके ही संस्कारों से आज मैंने अपने जीवन मे हर शिखर को पाया है। अपना प्यार और स्नेह मुझपर हमेशा बनाये रखना। मैं आप में अपना सबसे अच्छा दोस्त, साथी देखती हूँ। इस दुनिया मे केवल एक आप ही हो जो मेरे बिना बोले सब कुछ समझ जाती हो। ईश्वर आपको स्वस्थ रखें और आप हमेशा इसी तरह आनंदित रहें।
आपकी चुनमुन आपसे कितना प्रेम करती है ये बताने के लिये शब्द नही है माँ।