हमने देखा है कि बहुत सारे विद्यालयों में परंपरागत तरीके से शिक्षण कार्य कराया जाता है शिक्षण कार्य मे गतिविधियों के न होने के कारण बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है और वह कक्षा के बच्चों के अन्य खेल गतिविधियों में संलिप्त हो जाते है। बच्चे अन्य गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण लर्निंग आउटकम को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। बच्चों को कक्षा में गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य कराया जाए, इसलिए हमने गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए अलग-अलग शिक्षकों से स्वेच्छा से अपने नवाचार हमारे साथ साझा करने के लिए कहा। हमारी टीम के द्वारा वेहतरीन नवाचारों को एकत्र किया। शिक्षकों के द्वारा भेजे गए वेहतरीन नवाचारों को अपनी किताब में प्रकाशित कराएं गए है। नवाचारी किताब को अन्य शिक्षकगण पढ़ेंगे और उन नवाचारों को अपने विद्यालय के बच्चों के साथ साझा करगें तो लर्निंग आउटकम को प्राप्त कर सकेंगे। हमारा विश्वास है कि यह पुस्तक शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।
धन्यवाद