इस कहानी संग्रह में आप पढ़ेंगे भारत के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानी जो सन 1947 में भारत-पाक युद्ध में श्रीनगर हवाई पट्टी की रक्षा हेतु शहीद हो गए, लांस नायक करम सिंह जिन्होंने पाकिस्तानी हमले को पाँच बार नाकाम किया, लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे जिन्होंने चलते हुए टैंक के नीचे लेटकर युद्ध क्षेत्र में बारूदी सुरंगें हटाकर भारतीय सेना के लिए लड़ाई का रास्ता बनाया, सी एच एम पीरू सिंह जिन्होंने तिथवाल की लड़ाई में अपने सभी साथी सैनिकों के मारे जाने के बाद भी अकेले लड़ते रहे और तिथवाल की पहाड़ी पर झण्डा फहराकर शहीद हो गए, , मेजर शैतान सिंह जिन्होंने रेजांगला की लड़ाई में चीनी सेना के दांत खट्टे कर दिए और करीब 1300 चीनी सैनिकों को मार गिराया, ऐसी ही बहादुरी और जोशपूर्ण कहानियों से भरा यह कहानी संग्रह “शौर्यगाथा-2” मेरा 26वां उपन्यास है|