संसार में अनेक धर्म है चाहे प्राचीन हो या आधुनिक लेकिन कुछ धर्म प्राचीन आज भी जिंदा है और इन धर्म में इतनी समानता है कि आपको उनके धर्म ग्रंथ पढ़ने के बाद ही पता चलता है सच में इंसान को सही डायरेक्शन के लिए धर्म ग्रंथ बनाया गया है। लेकिन कुछ समय के बाद कुछ लोग अपने अपने मत या कुछ बातों में अलग होकर मनगढ़ंत बातें डाल देते हैं इससे पंथ पैदा हो जाते हैं लेकिन पवित्र धार्मिक ग्रंथो की मूल शिक्षा में कोई भी अंतर नहीं है और लगभग सभी धर्म में एक समान बातें हैं।
यही मैं प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। कृपया पढ़ें और ज्ञान अर्जित करें यदि कोई कमी रह गई हो तो अवश्य अवगत करायें। धन्यवाद
आपका- अब्दुल वहीद ,बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, इंडिया (भारत) ।