आत्मा है या नहीं ? यह एक गहन अध्ययन व शोध का विषय है। जिस पर प्राचीन काल से विश्व के तमाम धर्मों में विचार उपलब्ध है और निरंतर विज्ञान में भी इसकी खोज होती चली जा रही है लेकिन अभी तक आत्मा का कोई प्रमाण नहीं मिल पा रहा है विज्ञान के अनुसार। कुछ हिंदुओं का कहना है कि गौतम बुद्ध भी आत्मा को मानते थे लेकिन इसका खंडन बौद्ध धर्म के अधिकांश अनुयाई करते हैं कि वह आत्मा को नहीं मानते थे या आत्मा का विचार ही नहीं है बौद्ध धर्म के अंदर। भहरहाल यह पुस्तक आत्मा या रूह के विषय पर ही लिखी गई है जिसमें आपको अनेक धर्मों में क्या विचार हैं आत्मा का उसके बारे में बताया गया है। तथा विज्ञान में इसका विचार है या नहीं यह भी बताया गया है कृपया इसे पढ़ें और इससे अधिक जानकारी आपको हो तो कृपया अवगत कराएं, जिससे मैं आपकी जानकारी साझा कर सकूं इस पुस्तक में, धन्यवाद