“सुनहरे लफ्ज़” हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी मे संकलित एक काव्य संग्रह हैं। यह ‘प्रगतिशील साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाज’ की एक पहल हैं; जिसका लक्ष्य वैश्विक साहित्य एवं संस्कृति का उत्थान हैं। इस किताब में प्रकाशित कविताएं उन प्रतिभागी कवियों की हैं जिन्होंने “गोल्डन वर्डस उज़्बेक वर्चुअल पोइट्री फेस्टिवल” में भाग लिया था। इसके अलावा इसमें हमारे देश के विभिन्न हिस्सों के उभरते हुए रचनाकारों की रचनाएं सम्मिलित हैंl इस काव्य उत्सव का आयोजन “प्रगतिशील साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाज, भारत “द्वारा” काशकादर्या पर्यटन विभाग, उज़्बेकिस्तान” के सहयोग से दिसम्बर 19 और 20 सन 2020 में आयोजित किया गया था।