"यह पुस्तक - मेरा पहला एकल प्रकाशन, जीवन के विभिन्न घटनाओं के बारे में है जिसे मैंने कभी वास्तविकता या कल्पना मे देखा, सुना या महसूस किया है। मेरे काफी वक्त के असमंजस के बाद आखिर में मेने सोचा की इन रचनाओं को एक छत के नीचे लाया जाए।।
यहाँ आपको जीवन के कुछ कटु सत्य और अलग-अलग मनःस्तिथी, व्यक्तिगत प्रतिफल और हार से नुकसान की स्थिति, कुछ जीत के बाद की खुशी देखने को मिलेंगी।
मैं केवल इतना कह सकती हूँ कि आप उदाहरणों के इस चित्रण को जितनी बार पड़ेंगे आप हर बार इसका एक सार्थक और नया अर्थ निकालेगे, जो कि कही ना कही आपके सोच का ही प्रतिरूप होगी लेकिन क्या एक कहानी का असल मकसद पड़ने वाले को एक दूसरी दुनिया मे ले जाकर अपने असली दुनिया की चीजों को संभालने की हिम्मत देना नही हैं।
हाँ, यह मेरे और मेरी आभा के आस-पास की छोटी-छोटी चीज़ों के लिए एक तरह का साक्षात्कार का प्रतिबिंब होगा !!
इसे एक बार पढ़ें! और सोचकर देखें जरूर!!