प्रस्तुत किताब "ट्रिब्यूत टू नेशन" मैं संचालक ने सभी लेखकों से सविनय कविता को
मातृभूमि के प्रती प्रेम को दर्शाने को कहाँ है, यहंन किताब मैं सभी कविओ ने कलम के ज़रिये मातृभूमि के सुरक्षा करने वाले फौजी औ को अपना प्यार एवंम सम्मान को लिखा है। सभी कविओ ने तिरंगा के प्रती आदर और सम्मान को सब्द के जरिये सजाया है।
संचालकों ने ये किताब का निर्माण देश के रक्षा करते हेतू सहिद हुए माँ के पुत्रों को श्रधहंजली और आदर अर्पित करने की कोशीस किया है। उन्न विरो को कोटि कोटि नमन है जौ सरहद पर देश का सुरक्षा कर रहे है।
किताब मैं 52 लेखकों ने अपना रचना को दर्सया है, मातृभूमि के प्रती प्रेम और आदर को लिखा है। उन्न सभी लेखकों का मै सुक्रर गुजर हुन जिन होने इस्स किताब मैं भाग लिया है।