मेरी यह पुस्तक सभी दोस्तों को समर्पित है और उनको ज्यादा समर्पित है जो मुझे भूल गए या छोड़कर चले गए। प्रेम मे अद्भुत क्षमता होती हैं। उसी क्षमता के कारण इस पुस्तक को पूर्ण करने में ज्यादा समय नहीं लगा। जो चले गए उनके लिए भी कविता लिखी है उनसे फिर मिलने की चाह अभी शेष है। दोस्ती और प्रेम से निकली आवाज को शब्दों में पिरोया और कविता के रूप मे सँवार दिया गया है जो प्रेम को अमरत्व कि ओर ले जाएगी।इसके बाद अब एक दूसरे को भूल पाना जितना कठिन था उससे भी ज्यादा हो गया है। दो दो पंक्तियों में जो बात कही गई वो तुम पर सटीक बैठती हैं। अनायास ही जो निकली थी जेहन से उनको मिलाकर बना दी एक किताब जिसे तुम पढ़ोगे फिर अंतर्मन में खो जाओगे। बस इतना कहना चाहूँगा कि इसे पढ़कर गीली कर दोगे और अहसास हो जायेगा कि प्रेम कभी मरता नहीं है।।
धन्यवाद।