"आसमां की उड़ान " पुस्तक एक हिंदी कविताओं का संकलन है। यह पुस्तक हमारी एक सोच थी जो आज साकार हो रही है। हमने यह सपना देखा था कि SHEROES- The Women Only Platform की लेखिकाओं की एक कविता संकलन हो, जिसमें वे अपने जीवन के उद्देश्यों को हासिल करने के सफर का वर्णन करें। इसे पूर्ण करने में Sheroes की लेखिकाओं ने पूरा सहयोग दिया है।
"हाँ सपने पूरे होते हैं बस कोशिश ईमानदारी से होनी चाहिए"