अधूरे जज़्बात एक सच्चे प्रेम कहानी पर आधारित है। ये कहानी शुरू होती है एक सफर से जहाँ एक लड़की मोना अपने मन की उड़ान भरने पुडुचेरी गयी हुई थी, और वहाँ उसकी मुलाकात होती है राजीव से, दोनों पहले ही दिन से एक दूसरे की ओर आकर्षित होते है, फिर वक़्त के चलते राजीव अपने दिल की बात मोना तक पहुंचाता है, पर मोना अपने जज्बातों को बयाँ नहीं कर पाती, और वक़्त गुजर जाता है। मोना को घर आने के बाद एहसास होता है कि शायद उसने प्यार को इतने करीब से महसूस कर लिया कि उसकी पूरी उम्र उन खूबसूरत से जज़्बातों को समेटने में बीत जाएगी, फिर उसने अपने दिल के सबसे खास कलम (जो की राजीव ने उसे दिया था) लिए अपने सारे जज़्बातों को एक डायरी में लिख लेती है और वही डायरी के पन्ने आज एक खूबसूरत से किताब के रूप में आज आपके सामने है। मोना के अधूरे जज़्बात को समझने के लिए किताब को जरूर पढ़ें।