यह किताब एक कहानी संग्रह है जिसमें लेखक की सत्रह पसंदीदा कहानियाँ संकलित हैं । सामाजिक बन्धन, भौतिकवादी संस्कृति, ग़रीबी, समाज का शोषित वर्ग, सामाजिक मूल्यों का विघटन आदि समस्याओं का सूक्ष्म विश्लेषण एवं चिंतन इन कहानियों के माध्यम से लेखक ने किया है ।
एक थैलेसीमिया रोग पीड़िता जीवन से निराश होकर एक बंद कमरे में अपने विचारों को चित्रित करती है, लेकिन नियति उसे ले जाती है ‘अनंत पथ पर’ । कहानी ‘स्वप्न सारांश’ जीवन का मर्म समझाती है