चाणक्य एवं अन्य नाटक पुस्तक ऐसे नाटकों का संकलन है जिन्हें बड़ी आसानी से मंचित किया जा सकता है। इन नाटकों में ऐतिहासिक, सामाजिक तथा बाल-मनोविज्ञान से जुड़े कई नाटक हैं जिन्हें पढ़कर या मंचित कर पाठक सहज ही आनंद की अनुभूति कर सकते हैं।
नि:संदेह, साहित्य की अन्य विधाओं में से नाटक अपना अलग स्थान रखते हैं क्योंकि यही वह विधा है जो एक साथ सैकड़ों दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ सकती है और अपने संवादों की सरसता से उन्हें अपने साथ बाँधे रखने में का