जब हमें अपने best friend से मोहब्बत होती है। तब हमे वो friend बहोत प्यारा लगने लगता है और वो और भी ज्यादा खाश होने लगता है। पर उससे अपनी मोहब्बत जाहिर करना बहोत मुश्किल होता है। एक जगह आप उसे सब कुछ बताना चाहते हो और दूसरी जगह आप अपने उस friend को खोने से डरते भी हो,, मेरी शायरी की शुरुआत भी इसे ही प्यारे रिश्ते की लेखनी है। एक एसी लेखनी जिसमें एक-तरफ़ा-मोहब्बत की भावनायें सम्मिलित है।