एक शायर – इश्क़, अलफ़ाज़ और तन्हाई का सफर
हर शेर एक कहानी है, हर ग़ज़ल एक सफ़र।
"एक शायर" सिर्फ़ एक किताब नहीं, यह मोहब्बत, जुदाई, तन्हाई और बग़ावत का ऐसा आईना है जिसमें हर पाठक अपनी परछाई देख सकता है। यह उन एहसासों का दस्तावेज़ है, जो कभी इश्क़ में सुकून देते हैं, तो कभी जुदाई में रुला जाते हैं।
शायर हैप्पी की यह शायरी दिल की गहराइयों से निकली हुई उन सदाओं का संगम है—जो मोहब्बत के नर्म एहसास से लेकर दिल तोड़ देने वाली हकीकतों तक फैली हुई है