अच्छी कविता भाव को जगाने का एक अच्छा माध्यम है। कबीर से लेकर हिंदी साहित्य के नामचीन कवियों ने अपनी -अपनी कविताओं के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है ।
इस पुस्तक एक कविता की पुस्तक है जिसमें कुल आठ कविताएं हैं तथा हर एक कविताएं की उद्देश और व्याख्या आसान शब्दों में लिखा गया है ।
कविता लिखने का मतलब अपने अंदर झांकना और अपने चारों ओर मौजूद दुनिया को ध्यान से देखना, उसे परखना और फिर कम